ICC Test Ranking : Steve Smith tops the list, Mayank Agarwal breaks into Top 10 |वनइंडिया हिंदी

2019-11-26 45

Virat Kohli, placed at the 2nd spot in ICC Test Rankings for batsmen, is only three points adrift of the top. Mayank Agarwal entered the top 10 in ICC Test Rankings for batsmen for the first time in his career. Agarwal, who struck a double century in the first Test against Bangladesh in Indore, jumped one place to 10th with 700 points. He is the fourth Indian batsman in the top 10 list.

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गयी है. जिसमें भारतीय खिलाडियों को खूब दबदबा देखने को मिल रहा है. बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में भारत के चार खिलाडियों ने टॉप दस में अपनी जगह बनाई है. वहीं, गेंदबाजी में भारत के 2 खिलाड़ी टॉप टेन में है. बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली स्टीव स्मिथ के काफी करीब पहुँच गये हैं. कोहली के अब 928 रेटिंग पॉइंट हो गये हैं. जबकि स्टीव स्मिथ को नुकसान उठाना पड़ा है. स्टीव स्मिथ के 931 रेटिंग हो गये हैं. इससे पहले उनके 937 अंक था.

#SteveSmith #ViratKohli #MayankAgarwal #TestCricket